अनुपयोगी छोटे, उपकरण, स्टूल, टेबल, कुर्सी, ट्रॉली की होगी निलामी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पड़े कंडम सामानों की नीलामी के लिए मंगलवार को प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में सभी विभाग से मिली कंडम लिस्ट पर चर्चा की गयी. सभी सामानों को मिलाकर लिस्ट बनाया गया है. जिसके कारण नीलामी करने में परेशानी होगी. इसको देखते हुए सभी विभागाध्यक्षों को प्राचार्य ने निर्देश दिया कि लकड़ी के सामान, लोहा व अन्य सामानों की अलग-अलग लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है. ताकि इसकी आसानी से नीलामी की जा सकें. इसको लेकर कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने टेंडर निकाला है. जिससे अनुसार निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर व खोलने की तिथि तीन जनवरी 2025 रखी गयी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा निकाली गयी. निविदा में कहा गया है कि एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय, जमशेदपुर के विभिन्न विभागों में पड़े अनुपयोगी छोटे, उपकरण, स्टूल, टेबल, कुर्सी, ट्रॉली, एवं अन्य कबाड़ों की नीलामी के लिए टेंडर निकाला गया है. 19 दिसंबर को आ रहे प्रधान सचिव को लेकर की चर्चा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठकर सचिव के आने के संबंध में चर्चा की. सचिव के निरीक्षण के दौरान क्या-क्या बताना है. उसकी रूपरेखा तैयार की गयी. उनके द्वारा नये अस्पताल को शुरू करने, अस्पताल में हार्ट, कैंसर व किडनी के मरीजों का इलाज शुरू करने से संबंधित बैठक की जायेगी. इसको लेकर क्या परेशानी आ सकती है उसपर भी चर्चा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है