नरकटियागंज. अंचल क्षेत्र के गोखुला पंचायत अंतर्गत मथुरा गांव में मंगलवार को आग लगने से सात घर जलकर खाक हो गए. घटना खाना बनाने के दौरान गैस के लीक होने के कारण घटी. इस घटना में शेषनाथ मुखिया, अंसारी मुखिया, मु. मुदोदर, राजकुमार दास, जोखू मुखिया, मेघ मुखिया और राजदेव मुखिया का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. शेषनाथ मुखिया और जोखू मुखिया के यहां अन्य सामग्रियों के साथ कुछ नगद की जलने की सूचना है. इस घटना में सभी पीड़ितों का अनाज, बिछावन, चौकी, बर्तन समेत सब कुछ नष्ट हो गया है. घटना की सूचना अग्निशमन वाहन को दी गई. अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था. अंचल अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी से जांच कराया जा रहा है. पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है