16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर युवक की हत्या का आरोप, केस

सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है.

सिकटा . सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की हत्या करने का आरोप लगा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृत युवक शिकारपुर निवासी विपिन राव के पुत्र दीनबंधू राव (34) बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मृत युवक का शव उसके घर से बरामद किया गया है. जबकि परिजनों ने खेत में शव मिलने की बात कही है.

शव बरामद करने गए एसआई पांचरत्न सिंह ने बताया कि युवक के आंख के नीचे काला धब्बा व गाल पर खरोच का निशान था. वहीं इस घटना में मृत युवक का भाई रणधीर कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसके भाई की हत्या सिर पर गम्भीर चोट पहुंचाकर व शरीर के अन्दर अंदरूनी मार मारकर की गई है. हत्या का आरोप गांव के रामबाबू राव, लालसाहब राव आकाश कुमार, रोविन कुमार, शिकारपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार उर्फ बेचू सिंह व आशुतोष कुमार पर लगाया गया है. आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि पट्टीदारी को लेकर पहले से भूमि विवाद चल रहा है. जिसे लेकर 30 जून को उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था. इधर सोमवार को शाम 4.30 बजे उनका भाई दीनबंधु राव आलू का खेत देखने के लिए जाने को बोल कर घर से निकला था. शाम तक नहीं आया तो खोजबीन किया जाने लगा. घर से दक्षिण आलू के खेत में वह मृत पडा पाया गया. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

छह माह पहले कर्नाटक से घर आया था दीनबंधु

इधर, जीएमसीएच में मौजूद पिता ने बताया कि उनका बेटा दीनबंधु कर्नाटक में रहकर मजदूरी करता था. छह माह पहले वह घर लौटा था. उन्होंने भूमि विवाद में पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर, दीनबंधु की मौत के बाद पत्नी अंजू देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दीनबंधु के तीन बच्चों में सौम्या कुमारी(7), संस्कार कुमार (5) सत्या कुमारी (3) हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें