गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में गढ़वा जिला के भवनाथपुर में इंटीग्रेटेड मैनूफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का मामला उठाया. श्री राम ने कहा कि राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कॉरपोरेशन के तहत (अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रीयल) प्रोजेक्ट का झारखंड राज्य में इंटीग्रेटेड मैनूफैक्चरिंग क्लस्टर स्थापित करने का निर्णय केंद्र सरकार ले चुकी है. इस संबंध में राज्य सरकार को सूचित भी किया जा चुका है. लेकिन दुर्भाग्यवश राज्य सरकार इंटीग्रेटेड मैनूफैक्चरिंग क्लस्टर भवनाथपुर में स्थापित न कर बोकारो में स्थापित कराना चाहती है. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि सेल द्वारा भवनाथपुर में जो जमीन ऑफर की गयी है, वह बोकारो स्थित जमीन (करीब 700 हेक्टेयर) से कहीं ज्यादा है. इस तरह भविष्य में यदि क्लस्टर का विस्तार जरूरी हो, तो उसके लिए जमीन उपलब्ध रहे. सांसद ने केंद्र सरकार से मांग की कि गढ़वा जिला के भवनाथपुर में क्लस्टर स्थापित करने से संबंधित निर्देश राज्य सरकार को दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है