मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संकुल संसाधन केंद्र कार्यालय परिसर में वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से प्रारंभ हुआ. इस दौरान प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षक एमआईएस के कोऑर्डिनेटर अरुण झा ने उपस्थित शिक्षकों को अपार आईडी बनाने का विस्तृत जानकारी दी. कहा कि सभी विद्यालय के बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनाया जायेगा. जिसके माध्यम से बच्चों को मिलने वाले लाभ दिया जायेगा. शिक्षकों को अपार आईडी जनरेट करने का तरीका भी बताया गया. कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की निगरानी के लिए ””वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी”” पहल के तहत अपार आईडी की शुरुआत की गयी है. शिक्षा विभाग अपार आईडी के माध्यम से छात्रों के परिणाम, शैक्षणिक रिकॉर्ड और उपलब्धियों को डिजिटल रूप से बनाये रखने की योजना बना रहा है. मौके पर बीपीओ ताहिर हुसैन, असलम नजीर, लालचंद कोल, धीरेंद्र महतो, राजकृत मध्य विद्यालय तिलक कला व यूएमएस सुग्गापहाड़ी वन, मध्य विद्यालय गोविंदपुर, मध्य विद्यालय भेड़वा के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को अपार आईडी को लेकर प्रशिक्षण दो पाली में दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है