प्रतिनिधि, राजमहल राधानगर थाना क्षेत्र के उजवा प्रखंड के जंगल पाड़ा गांव में मंगलवार को एक सियार ने सात लोगों को काट लिया. जानकारी के अनुसार, जंगल पाड़ा निवासी साजिदा बीबी (40 वर्ष), समीना बीबी (60 वर्ष), किस्मत शेख (65 वर्ष), हजकीश बीबी (50 वर्ष), तजाकुल बीबी (30 वर्ष), सलाउद्दीन शेख (35 वर्ष) और ताजुद्दीन शेख (19 वर्ष) अपने-अपने घर के सामने आम के बागान में खड़े थे. तभी अचानक खेत की ओर से एक सियार दौड़ता हुआ आया और उन पर हमला कर दिया. सियार ने लोगों को काटना शुरू कर दिया. सभी ने एक-दूसरे को बचाने का प्रयास किया और पत्थरों से सियार को भगाने की कोशिश की, लेकिन सियार ने सभी को दौड़कर काट दिया और घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने तुरंत सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है