14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके द्वार शिविर में प्रखंड के अधिकारी नहीं पहुंचे, ग्रामीणों में आक्रोश

प्रशासन आपके द्वार शिविर में स्थानीय बीडीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया.

खैरा. रायपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हडियाडीह में मंगलवार को प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अपर समाहर्ता (एडीएम) सुभाष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज, राजस्व, जीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बाल विकास परियोजना, विद्युत विभाग, मेडिकल कैंप और मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित स्टॉल लगाए गए. इन स्टॉलों पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं दर्ज करायी और संबंधित योजनाओं की जानकारी ली.

अधिकारी थे नहीं, समस्या का समाधान कैसे होगा- ग्रामीण

प्रशासन आपके द्वार शिविर में स्थानीय बीडीओ, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया. फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि जब स्थानीय पदाधिकारी ही मौजूद नहीं हैं तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप था कि अधिकारियों की गैरमौजूदगी से शिविर का उद्देश्य ही अधूरा रह गया. शिविर में सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी, पंचायत के मुख्य प्रभु यादव, पंचायत सेवक ओम प्रकाश साह, रोजगार सेवक मनीष कुमार, आवास सहायक दिवाकर कुमार और निलेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें