झाझा. सम्मानजनक मातृत्व देखभाल को ले मंगलवार को रेफरल अस्पताल सभागार में ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड जमुई व जागृति संस्था की ओर से एएनएम और जीएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्घाटन चिकित्सक डॉ नबाब, अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, प्रशिक्षक डॉ विपीन कुमार समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षक डॉ कुमार ने उपस्थित एएनएम, जीएनएम आदि को प्रोजेक्टर के माध्यम से सम्मानजनक मातृत्व की परिभाषा को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षक ने बताया कि अगर कोई महिला प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचता है तो उसकी देखभाल अच्छी तरह से होनी चाहिए. इसके लिए समुचित साफ-सफाई पर ध्यान दें. उन्हें सभी सुविधा मुहैया करवाएं. उन्हें सम्मानपूर्वक प्रसव करवाएं. प्रसव के दौरान ऐसे महिलाओं से मित्रवत व्यवहार करें. उन्हें प्रसव के दौरान अकेलापन महसूस होने न दें. कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, बीसीएम पंकज कुमार, संस्था के सदस्य मैराज खान, करन कुमार, राजेश, सुखदेव, नीतीश कुमार समेत कई स्वस्थकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है