20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचाधामन के असलम बने बैंकॉक एशियन आपदा तैयारी केंद्र के कार्यकारी निदेशक, बधाई का तांता

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बुढ़ीमारी निवासी असलम परवेज बैंकॉक स्थित एशियन आपदा तैयारी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक बनाये गये हैं.

कोचाधामन.कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बुढ़ीमारी निवासी असलम परवेज बैंकॉक स्थित एशियन आपदा तैयारी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक बनाये गये हैं. एशियन आपदा तैयारी केन्द्र बोर्ड की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया. बताया जाता है कि असलम परवेज तीन जनवरी 2025 को वर्तमान कार्यकारी निदेशक हंस गुटमेन की जगह लेंगे. असलम परवेज 1985 में इंसान स्कूल किशनगंज से मैट्रिक व आगे की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से प्राप्त की. असलम परवेज 1985 में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के बैचमेट रहे हैं. 1985 में असलम परवेज इंसान स्कूल किशनगंज, पूराना पूर्णियां जिला व पुराना कोसी प्रमंडल के सेकेंड टापर जबकि पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम फर्स्ट टापर रहे हैं. असलम परवेज 2005 से एशियन आपदा तैयारी केन्द्र से जुड़े हुए हैं.र तबसे एसिया पेसिफिक के देशों को आपदा से बचाव हेतु तैयार कर रहे है. असलम परवेज के कार्यकारी निदेशक बनने से पूरे किशनगंज सहित, सीमांचल सहित पूरे बिहार में खुशी की लहर है. वह पहले बिहारी हैं जो उक्त पद को सुशोभित करेंगे. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने असलम परवेज के एडीपीसी के कार्यकारी निदेशक बनने पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मेरा एक करीबी साथी एशियन आपदा तैयारी केन्द्र जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था को लीड कर रहा है. 22-23 फरवरी 2025 को किशनगंज की धरती पर सभी साथियों द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें