बड़हिया. प्रखंड के जैतपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण सह परीक्षण सत्र के उपरांत कैंप के चौथे दिन पाक प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण के चौथे दिन प्राथमिक उपचार के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं कैप के सहयोगी अनुराग आनंद ने बर्तन के उपयोग किए बिना भोजन बनाने का तरीका बताया. इसके बाद पाक प्रतियोगिता हुई. प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक संजय कुमार सिंह ने पाक प्रतियोगिता के निरीक्षण दौरान बच्चों की प्रयास की सराहना की और कहा कि कम समय में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा है. खुले में बिना बर्तन के भोजन बनाना एक अच्छी पहल है. मौके पर उपस्थिति शिक्षक एवं शिक्षिका संजय कुमार, संजू कुमारी, अनु कुमारी, संतोष कुमार, बिंदू सुमन, ममता कुमारी, विजय कुमार, छात्रपती लाल रंजन कुमार, दिव्या कुमारी, नूतन कुमारी, अरविंद कुमार, राजेश कुमार, ममता कुमारी, परशुराम कुमार, टोपश कुमार, खुशबू कुमारी, आलोक कुमार इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है