कनीय अभियंता ने जुर्माना के साथ सभी के विरुद्ध दर्ज कराया प्राथमिकी. बांका. विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर जिलेभर में विशेष छापेमारी अभियान चला रखी है. इसी क्रम में मंगलवार को बांका विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभय कुमार ने सदर थाना क्षेत्र के मंझियारा व रीगा गांव में बिजली चोरी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें रीगा गांव निवासी बबलु यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. जिस पर पूर्व का बकाया सहित जुर्माना 14 हजार 87 रुपया लगाया है. इसी प्रकार अनिक रजक पर 12 हजार 87 रुपया, ननकेशर यादव पर 11 हजार 193 रुपया के अलावे मंझियारा गांव निवासी भगतलाल शर्मा पर 14 हजार 410 रुपया, अभय कुमार शर्मा पर 37 हजार 802 रुपया, आनंदी मांझी पर 23 हजार 569 रुपया, भरत किशोर उर्फ छोटू मांझी पर 26 हजार 362 रुपया, राजीव रंजन शर्मा पर 23 हजार 695 रुपया, बिहारी राउत पर 24 हजार 387 रुपया एवं महाराणा राजा बाबु पर 11 हजार 193 रुपया लगाते हुए सदर थाना में दस व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त सभी ने बाइपास व टोका लगाकर कर बिजली का उपयोग कर रहा था. जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया है. आगे उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी क्षेत्र में लगातार चलाकर बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. इस मौके पर कनीय अभियंता के अलावे टीम में संतोष कुमार, पप्पु यादव, बिहारी लाल कामती सहित बिजली मिस्त्री आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है