14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान तीन शराबी भी धराये

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार की शाम से मंगलवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्कर एवं शराबियाें के विरुद्ध अभियान चलाया. इस दौरान स्कूटी से महुआ शराब ले जा रहे तस्कर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, तीन शराबी भी पकड़े गये हैं. उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी ने बताया कि जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी से लखीसराय नगर थाना लोदिया बालू पर के निवासी संजय मंडल के पुत्र श्रवण कुमार को स्कूटी पर ले जा रहे 15 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया है. शराब के साथ स्कूटी को भी जब्त किया गया है. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक से स्थानीय निवासी विजय चौधरी के पुत्र श्रवण चौधरी को 13 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कवैया थाना क्षेत्र के लाल पहाड़ी चौक से नया बाजार कचहरी रोड के विष्णुदेव ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर, जमुई जिले के मांगोबंदर निवासी सहदेव रावत के पुत्र गणेश रावत व लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप से शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के बभनबिगहा निवासी परमानंद सिंह के पुत्र पवन कुमार को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी के विरुद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करा मेडिकल जांच व न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें