चानन. जिला उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक शिवनंदन सिंह के नेतृत्व में चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर जंगल में संचालित आधा दर्जन से अधिक शराब भट्ठियों को नष्ट कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. इसमें 17 हजार 205 किलो जावा महुआ को नष्ट करते हुए 175 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है. विदित हो कि गोपालपुर कुंदर जंगलों में शराब माफिया भारी मात्रा में शराब की भट्ठियों को चलाते हैं. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस की टीम ने एक रणनीति के तहत गोपालपुर जंगल में छापेमारी की. वहीं पुलिस की आहट पाकर सभी शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गये. उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी ने बताया कि गोपालपुर गांव के आसपास अवैध शराब निर्माण से जुड़े माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है