सिमडेगा
. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा, आवास व पंचायत राज विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी बनायें. अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ कर रोजगार उपलब्ध करायें. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मानव दिवस सृजन में अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर बीडीओ, बीपीओ को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश उपायुक्त ने दिया. प्रतिदिन कम से कम पांच योजना प्रत्येक गांव में संचालित किये जाने, सभी पंचायतों में मानव बल को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2020- 21 तक की पुरानी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ एमआइएस पोर्टल में एंट्री करते हुए बंद करने का निदेश दिया. साथ ही रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन से संबंधित लंबित मामलों का समय पर क्लियर कराने की बात कही. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में अंशदान जमा वाले लाभुकों के शेड निर्माण के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने आवास योजना की समीक्षा में कहा कि वैसे लाभुक, जो आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, उनका स्थल निरीक्षण कर प्रगति लायें. बीडीओ व बीपीओ क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की मॉनिटरिंग करें. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-2022 में स्वीकृत आवासों के लाभुकों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा वैसे कर्मी जिनके द्वारा उक्त योजनाओं में लापरवाही बरती गई है, उन्हें शोकॉज करने व विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, सभी बीडीओ , बीपीओ, एइ, जेइ आदि उपस्थित थे.नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक लगायें
सिमडेगा.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने जिले में अवैध रूप से चल रहे नशीले पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों के बाहर छोटी दुकानों पर विशेष नजर रखने की बात कही. विद्यालय के बाहर या 100 मीटर की परिधि के आसपास गुटखा, पान, सिगरेट आदि की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. कहा कि विद्यार्थियों को किसी नशीले पदार्थों का लत न लगे. इसके लिए नियमित जांच व आवश्यक छापेमारी करने की जरूरत है. उन्होंने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग लकड़ा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है