बेगूसराय. मंगलवार को बोर्ड की सामान्य बैठक नगर निगम कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापौर पिंकी देवी ने की. बैठक में छह दिसंबर 2024 की सशक्त स्थायी समिति की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गयी. संपुष्टि के साथ ही शहर को चकाचक बनाने की स्वीकृति मिल गयी. उक्त संपुष्टि अंतर्गत प्रोपर्टी टैक्स में 15 प्रतिशत की वृद्धि एवं सड़क वर्गीकरण के संदर्भ में पार्षद शगुप्ता ताजवर ने अन्य नगर निगमों में लागू प्रोपर्टी टैक्स का अध्ययन कर आगामी बोर्ड की बैठक में रखे जाने का प्रस्ताव दिया, जिस पर सभी बोर्ड सदस्य सहमत हुए. इसके अतिरिक्त बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) माॅडल, उपविधि 2022 को अंगीकार करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सदस्यों के द्वारा 15वीं वित्त आयोग राशि अंतर्गत सड़क/पुलिया निर्माण से संबंधित चयनित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. विमर्शोपरान्त वार्ड संख्या-20, रतनपुर में अवस्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में सम्राट अशोक भवन निर्माण कराने की स्वीकृति सर्वसम्मत से प्रदान की गयी. इसके अतिरिक्त जल संरक्षण और स्वच्छता के मद्देनजर पोखरों की सफाई हेतु आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल मशीनों के उपयोग करने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी. महापौर पिंकी देवी ने कहा कि स्वच्छता सेनानियों के अथक मेहनत का ही परिणाम है कि पूरे शहरवासी स्वच्छ वातावरण में सांस लेते हैं. निगम प्रशासन हमेशा निगम कर्मियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखती है. बैठक में स्थाई सशक्त समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों पर संपुष्टि के बाद जो विकास योजना बनी है. उससे शहर की सुंदरता में चार चांद लग सकती है.
स्वच्छता मित्रों व कार्यरत आकस्मिक कर्मियों की सुविधाओं व प्रोत्साहन राशि में हुई बढ़ोतरी
बैठक में 14 दिसम्बर 2024 को बिहार लोकल बाॅडिज फेडरेशन, बेगूसराय से हुई वार्ता के आलोक में प्रस्ताव रखा गया.जिसपर उपस्थित सदस्यों के द्वारा सभी आकस्मिक स्वच्छता मित्र/वार्ड जमादारों को प्रतिदिन 50 रुपये, आकस्मिक प्रभारी सफाई निरीक्षक को प्रतिदिन 100 रुपये, वर्ष 2011 से पूर्व से नगर निगम कार्यालय में कार्यरत सभी आकस्मिक कर्मियों को 200/-रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान करने की स्वीकृति भी सर्वसम्मति से दे दी गयी. साथ ही सभी आकस्मिक चालकों को अतिकुशल श्रेणी हेतु निर्धारित पारिश्रमिक भुगतान दिये जाने का निर्णय लिया गया.सभी स्थायी एवं आकस्मिक कर्मियों, वार्ड जमादार, चालक एवं प्रभारी सफाई निरीक्षक को शीत ऋतु हेतु माह सितम्बर एवं ग्रीष्म ऋतु हेतु माह मार्च में एक-एक सेट निर्धारित ड्रेस, ग्लब्स, मास्क आदि तथा समय-समय पर साबुन प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही नगर निगम, बेगूसराय में कार्यरत स्थायी एवं आकस्मिक स्वच्छता मित्र की दुर्भाग्यपूर्ण आकस्मिक मृत्युु की स्थिति में दाह संस्कार एवं अन्य सहयोग हेतु आंतरिक निधि से तत्काल 10000 राशि की सहायता एवं ट्रैक्टर की सेवा उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी.सड़क की मुख्य सड़कों पर लगेगी फैंसी लाइट
बोर्ड की बैठक में सशक्त स्थाई समिति की बैठक की संपुष्टि के बाद शहरी सौंदर्यीकरण को लेकर लिए गये की निर्णयों के तहत की योजनाओं की क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. सड़क की मुख्य सड़कों पर फैंसी लाइट लगाये जाने जो योजना बनी है. इस निर्णय की कार्य योजना का धरातल पर उतारने के बाद शहर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लग सकता है. मुख्य सड़कों पर फैंसी लाइट लग जाने से सिर्फ रोशनी की ही वृद्धि नहीं होगी, बल्कि शहर रात्रि में चकाचक और जगमग दिखने लगेगा.शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की होगी व्यवस्था
बैठक में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के सौन्दर्यीकरण एवं पेबर ब्लॉक से विस्तारीकरण करने पर भी मुहर लग गया.साथ ही हर-हर महादेव चौक, सुभाष चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, बस स्टैण्ड, ऑटो स्टैण्ड श्रीकृष्ण सिंह चौक (नगरपालिका चौक), काली स्थान चौक, खातोपुर चौक के सौन्दर्याकरण करने का निर्णय लिया गया.शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाईट के अधिष्ठापन करने की योजना पर भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दिया बैठक में नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह,उप महापौर अनिता देवी,नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह,पार्षद गुलशन खातुन, सुलेखा कुमारी, विनय कुमार मिश्रा, नीलम देवी, गौरव कुमार, विपिन पासवान, वन्दना कुमारी, राकेश कुमार, लालचंद कुमार, रामशरण पासवान, सुरेश यादव, सुधीर कुमार, सुनीता पायल, सुमन देवी, गोपी कुमारी, विजय कुमार सिंह, वशिष्ठ शर्मा, मीरा देवी, ललन राज, पूजा कुमारी, गीता देवी, सरिता देवी, मीना देवी, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, उमेश राय, सीता देवी, शागुफ्ता ताजवर, रिंकी देवी, मंजू गुप्ता, नूतन देवी, शांति देवी, रेखा देवी, प्रियंका देवी, अफजल हुसैन, गोलकी देवी, कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कनीय अभियंता सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है