17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार

Aurangabad News:अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, दो बाइकें बरामद, पूछताछ में मिले अहम सुराग

दाउदनगर/गोह. औरंगाबाद पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. चोरी की दो बाइकों के साथ चार लोग पकड़े गये हैं, जिसमें एक नाबालिग है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. मंगलवार को दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने उद्भेदन से संबंधित जानकारी साझा की. एसडीपीओ ने बताया कि 16 दिसंबर को गोह थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन चोर गिरोह अभी सक्रिय है और चोरी की घटना का अंजाम दे रहे है. पेमा नहर पुल व नगाईन मोड़ पर जांच के दौरान कुछ बाइक सवारों को पकड़ा गया. जांच के दौरान चोरी की दो बाइक जब्त की गयी. इस क्रम में तीन लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में गोह थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी राजेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार, राम प्रवेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मदन कुमार और डिंगराही गांव के डोमन यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार शामिल थे. वैसे इनके अलावा एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. इस मामले में गोह थाने में कांड संख्या-365/24 एवं 366/24 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक सियाराम मंडल, सिपाही मंजूर आलम, पिंटु कुमार, बमबम कुमार यादव आदि माैजूद थे. ज्ञात हो कि दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार घटनाएं हो रही है. कब किसकी बाइक चोरी हो जाये कहा नहीं जा सकता. दाउदनगर, गोह, हसपुरा, ओबरा के अलावा औरंगाबाद जिले में बाइक चोरी की घटना पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रही है. तमाम थानों की दैनिकी बाइक चोरी से पटे है. हर बार पुलिस दावा करती है कि बहुत जल्द अंकुश लगेगी, लेकिन दावे फेल हो जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें