रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 बरपा गांव में अगलगी में चार परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया. यह घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. बड़ी बात यह है कि समय रहते घर में रहे लोगों ने घटना को भांप लिया, अन्यथा और बड़ी घटना हो सकती थी. घरों में रहे लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचायी. अगलगी की इस घटना में बरपा गांव के रामविलास चौधरी, सुभाष चौधरी, वीरेंद्र चौधरी और लालचंद्र चौधरी का घर जल गया है. आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ग्रामीणों की माने तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घर में बांधे गये पशुओं को समय रहते ग्रामीणों की सूझ-बुझ से बचा लिया गया. वैसे पीड़ितों को लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है. हालांकि, घटना के पीछे एक चिंगारी की चर्चा है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही लोग खाना बनाकर गोइठा व लकड़ी का राख फेंक देते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि उसी राख से निकली चिंगारी तेज हवा के साथ रामविलास चौधरी के घर में समा गयी. रामविलास के घर से निकली आग की लपट एक-एक कर चारों लोगों के घर में चली गयी और देखते-देखते आग का भयंकर रूप सामने आ गया. गांव के कुछ लोगों को आग लगे होने की भनक मिली तो शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. कुछ ही क्षण में दमकल की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में सफलता पायी. दमकल चालक साहिल आलम, मो इजहार आलम, सौरभ कुमार आदि ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. सीओ भारतेंदु कुमार ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिलते ही कर्मचारी को भेजा गया है. कागजी प्रक्रिया उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दी जायेगी.नील कोठी गांव के खलिहान में लगी आग
हसपुरा.
हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत अंतर्गत नील कोठी गांव में मंगलवार की सुबह एक खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिससे खलिहान में रखा मनोज मिस्त्री व समुंदर प्रजापति के धान का बोझा व पुआल जलकर बर्बाद हो गया. मनोज मिस्त्री नील कोठी व समुंदर प्रजापति दिलावरपुर के निवासी हैं. खलिहान में किसानों के चार बीघे धान का फसल रखा हुआ था. खलिहान में आग लगने की जानकारी ग्रामीणों को जैसे ही मिली आग बुझाने के लिए दर्जनों ग्रामीण दौड़ पड़े. आग बुझाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों जुझना पड़ा. पीडित परिवार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है. वैसे हसपुरा सीओ को लिखित आवेदन दिया है. पूर्व प्रमुख विजय कुमार व पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा ने अगलगी की घटना को दुखद बताया .शीघ्र पीडित किसान को सहायता की मांग हसपुरा सीओ से की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है