14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों व बच्चों को आपदा से बचाव का दिया प्रशिक्षण

राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में दी जानकारी

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में आपदा के दौरान बचाव को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिया 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एसआइ निपेंद्र कुमार, सीआइ शांतनु कुमार, सीआइ सियाराम, सीआइ रंजीत कुमार, सीआइ संतु सिंह, सीआइ अजीत यादव ने छात्रों तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं की जानकारी दी. एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकंप सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में बताया. इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया. बच्चों को घरों में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गयी.

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व छात्रों को लगातार दिया जा रहा प्रशिक्षण

एनडीआरएफ एसआइ निपेंद्र कुमार, सीओ अंजली ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की ओर से बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों तथा छात्रों को लगातार इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि विद्यालय के अध्यापकों तथा बच्चों को आपदा प्रबंधन में इस प्रकार जागरूक एवं सक्षम बनाया जाये कि वे विद्यालय परिसर में उत्पन्न किसी भी तरह की आपात स्थिति का कारगर ढंग से मुकाबला कर सकें और ऐसी स्थिति से निबटने के लिए सदा तैयार रहें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह जरूरी है कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार कर समय-समय पर इसका अभ्यास भी किया जाये, ताकि विद्यालयों के प्रत्येक छात्र व अध्यापक इससे भली भांति अवगत रहें. आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है. इस दौरान बच्चों को भूकंप, बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके सिखाये गये तथा बच्चों को अस्पताल जाने से पूर्व चिकित्सा के गुर भी सिखाये गये. सीपीआर देने, रक्तस्राव व सर्पदंश में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाये. इसकी जानकारी दी गयी. बच्चों से इसका अभ्यास भी कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें