14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफपीएलएमआइएस के इस्तेमाल से काम होगा आसान

फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों काे फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से जुड़े संसाधनों का प्रबंधन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से और भी प्रभावी बनाना है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने कहा कि एफपीएलएमआइएस एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो परिवार नियोजन से जुड़ी सामग्रियों की मांग, आपूर्ति और अनुश्रवण को आसान बनाता है. इस प्रणाली के जरिये प्रखंड भंडार गृहों में उपलब्ध सामग्रियों की जानकारी आसानी से मिल सकती है और जरूरत पड़ने पर इनका हस्तांतरण भी संभव है.

हर स्तर पर होगी पारदर्शिता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीएम सुधांशु लाल ने कहा कि एफपीएलएमआइएस के माध्यम से परिवार नियोजन साधनों की मांग और आपूर्ति में पारदर्शिता आयेगी. राज्य से लेकर ग्राम स्तर तक इन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. अगले वित्तीय वर्ष से संसाधनों की मांग एवं आपूर्ति सिर्फ ऑनलाइन ही की जायेगी, ताकि कोई भी दंपती अपनी आवश्यकता के अनुसार संसाधनों का उपयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन साधनों की सुचारू आपूर्ति और उपयोग से न केवल दंपतियों को अपनी पसंद के अनुसार संसाधन चुनने का अवसर मिलेगा, बल्कि इससे प्रजनन दर में कमी लाने में भी मदद मिलेगी. यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करते हुए स्वस्थ और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. डीसीएम आशुतोष कुमार सिंह, पीएसआई इंडिया के अमित कुमार, पीएफआइ के मुकेश कुमार झा ने कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें