14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के सबसे सम्मानित व्यक्ति हैं पेंशनर: डीएम

पेंशनर डे पर श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार महिला थाना के समीप स्थित पेंशनर समाज भवन में मंगलवार को पेंशनर डे के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा हुई. जिला पेंशनर समाज का आयोजन जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व सचिव गणेश शंकर सिंह के मंच संचालन में संपन्न हुआ. इस वार्षिक समारोह में सर्वप्रथम पेंशन लागू करवाने वाले आइएस अधिकारी डीएस नाकरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. आगत अतिथियों एवं पेंशनर समाज ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. पेंशनर समाज के रामबालक पासवान और रामबालक सिंह ने कविता और गीत सुनाकर पेंशनरों का उत्साहवर्धन किया. मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित डीएम मिथिलेश मिश्र, डीइओ यदुवंश राम, स्टेट बैंक के प्रबंधक राय बहादुर सिंह एवं सेंट्रल बैंक के प्रबंधक निखिल कुमार को पेंशनर सचिव ने अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया.

24 तारीख को पेंशनर समस्या समाधान दिवस का होगा आयोजन

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि समाज के सबसे सम्मानित व्यक्ति पेंशनर हैं. इनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए वे 24 घंटे तत्पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि 24 तारीख को पेंशनर समस्या समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा. इसमें सभी तरह की समस्याओं को सुना जायेगा व समाधान किया जायेगा. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित दो बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने कहा कि बैंक आने पर कोई कठिनाई हो तो सीधे उनसे मिलें और उनके चैंबर में आकर बैठें. वहीं डीइओ ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की हर समस्याओं का वे सबसे पहले समाधान करते हैं. किसी भी समस्या के लिए सीधे उनसे मिलें. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम किंकर सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, सीताराम सिंह, सहदेव प्रसाद सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, रामबालक सिंह कवि जी, जय प्रकाश सिंह, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ कृष्ण नंदन प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, योगेंद्र झा, वीरेंद्र पांडेय, रवींद्र कुमार साव, उमेश कुमार, प्रभा कुमारी आदि उपस्थित थे.

पेंशनर समाज के सदस्यों ने मनाया पेंशनर डे

मेदनीचौकी. बिहार पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी अमरपुर के सदस्यों ने मंगलवार को पेंशनर भवन में संयुक्त रूप से पेंशनर डे मनाया. इस अवसर पर पेंशन लागू करवाने वाले आइएस अधिकारी डीएस नाकरा साहब के चित्र पर पेंशनर समाज के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित किया. मौके पर बिहार पेंशनर समाज सूर्यगढ़ा पूर्वी अमरपुर के सचिव अनिमेष कुमार, सभापति महेंद्र प्रसाद, उपसभापति कुसेश्वर प्रसाद मेहता, चिंता नारायण सिन्हा, संयुक्त सचिव गणपति पासवान, कार्यकारिणी सदस्य उमेश मंडल, उमाकांत मंडल, बालेश्वर महतो, प्रभात सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें