नौरंगा में तीसरे दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर
पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हड़कंपचौथम. थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में एनएच 107 के किनारे बसे टोले को खाली करने के लिए लगातार तीसरे दिन भी मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन का बुलडोजर चला. अतिक्रमण हटाने में आधा दर्जन ट्रैक्टर एवं जेसीबी लगाया गया था. उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश पर दखल दिहानी के मामले में अतिक्रमण मुक्त करने गई पुलिस से बसींदों के बीच बीते रविवार को हाथापाई हो गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया था. इस दौरान पुलिस बल वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं लोगों के गुस्से को देखकर पुलिस को कुछ समय के लिए वापस लौटना ही मुनासिब समझा. तथा दोबारा भारी पुलिस बल मंगाकर करवाई पुनः अतिक्रमण हटाना शुरू कर दी गई. पुलिस पर पथराव मामले में चौथम सीओ रवि राज के आवेदन पर चौथम थाना में एक दर्जन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
कहते हैं पदाधिकारी
चौथम सीओ रविराज ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के मामले में अंचल की कोई भूमिका नहीं है. यह न्यायालय का आदेश है. जिसे हम पालन कर रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार मंडल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव हुए. जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए थे. पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ था. इस मामले में चौथम सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है