19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरु

प्राचार्य ने परीक्षा पर्यवेक्षकों को कड़ी हिदायत दी गई

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरु हो गया. परीक्षा में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर के छात्रों ने भाग लिया. सुबह से ही रॉन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षार्थी पहुंचने लगे. निर्धारित समय पर परीक्षा शुरु कर दिया गया. परीक्षा का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यप्रकाश, डीन अकादमिक डॉ. अमित कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया. परीक्षा केंद्र पर छात्रों की बैठने की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया गया. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गये. जिससे निगरानी सुनिश्चित हो सके. प्राचार्य ने परीक्षा पर्यवेक्षकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि अनुचित साधनों का उपयोग रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतें. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कहा कि हमने छात्रों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित परीक्षा माहौल तैयार किया है. समय पर परीक्षा शुरू करने से लेकर छात्रों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरे केंद्र पर सख्त निगरानी की जा रही है. परीक्षा का आयोजन 24 दिसंबर तक किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें