19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ गोगरी का तीन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

गैंग में चार युवक शामिल है.

बाइक चोरी गैंग का सदस्य विक्की सिंह की तलाश में जुटी पुलिस

बाइक चोरी के चार घंटे के अंदर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा

खगड़िया. शहर के ह्दय स्थली राजेंद्र चौक से बाइक की चोरी हो गयी. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया. बाइक चोरी के चार घंटे के अंदर नगर थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है. मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने नगर थाना में बताया कि चोरी की गयी बाइक के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि बीते सोमवार की दोपहर राजेंद्र चौक पर रहीमपुर निवासी एक युवक की बाइक चोरी हो गयी थी. पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी नगर थाना को दी. नगर थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक रॉबीन कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक सीमा कुमार व टाइगर मोबाइल को लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान की गयी. संदेह के आधार पर एक युवक को बलुआही में पकड़ा गया. पकड़े गए युवक गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ वार्ड संख्या 14 निवासी मिलन यादव के पुत्र अमन कुमार से पूछताछ की गयी. सीसीटीवी फुटेज से अमन की पहचान की गयी. बाइक चोरी कर अमन ले गया था. सख्ती से पूछताछ करने पर अमन ने बताया कि वह अकेले बाइक की चोरी नहीं करता है. उसके गैंग में चार युवक शामिल है. अमन की निशानदेही पर गोगरी थाना क्षेत्र के हरिपुर में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान हरिपुर वार्ड संख्या 06 निवासी फागुन सिंह के पुत्र संजय सिंह व वार्ड संख्या 12 निवासी स्व. गुंजन प्रसाद सिंह के पुत्र साकेत सिंह को गिरफ्तार किया गया. साकेत सिंह के घर से चोरी की दो बाइक बरामद किया गया. चोरी में शामिल तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मास्टर माइंड हरिपुर निवासी विक्की सिंह फरार हो गया. बताया जाता है कि एक बाइक समाहरणालय के समीप बीते एक माह पूर्व चोरी की गयी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. संजय सिंह एवं साकेत सिंह के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल का तीन मास्टर की, तीन मोबाइल, दो एटीएम कार्ड बरामद किया है.

खगड़िया में बाइक चोरी कर मुंगेर में बेचता था अमन

बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार गोगरी शेरगढ़ निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह इस कारोबार में वर्षो से लगा है. खगड़िया में बाइक चोरी कर मुंगेर में बेच लेता था. मिलन ने पुलिस को बताया कि हरिपुर निवासी जवाहर सिंह के पुत्र विक्की सिंह चोरी की गयी बाइक का पार्ट पार्ट अलग कर बेच दिया जाता था. आमदनी में गैंग के सभी सदस्य बराबर बांट लेता था. अमन ने पुलिस को चोरी की गयी अन्य घटनाओं की जानकारी दी.

मड़ैया थाना से चोरी हुई थी बाइक

बताया जाता है कि हरिपुर निवासी मिलन यादव के दोनों पुत्र बाइक चोरी का कारोबार करता था. मिलन यादव के पुत्र सोनू कुमार मड़ैया थाना परिसर से बाइक चोरी कर लिया था. बाइक चोरी मामले में मड़ैया पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया था. न्यायिक हिरासत में पुलिस द्वारा भेज दिया गया था. जो अभी जेल में बंद है. दूसरा पुत्र अमन कुमार गैंग के सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

दो मोबाइल चोर को पकड़कर लोगों ने गोगरी पुलिस को सौंपा

गोगरी. थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार में मोबाइल चोरी के आरोपित दो युवक को लोगों द्वारा रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. हालांकि चोरी किये गए दो मोबाइल तो चोर के पास से लोगों ने ले लिया. लेकिन शिरनियां निवासी प्रणव कुमार मिश्रा की जेब से चुराया मोबाइल को चोरों ने अन्यत्र छुपा दिया. जिससे प्रणव कुमार मिश्रा का मोबाइल नहीं मिल सका. चोर की पहचान कटिहार के अमदाबाद निवासी सच्चिदानंद चौधरी व झारखंड के साहेबगंज निवासी जीतन कुमार के रूप में किया गया है. शराब के नशे में धुत्त चोर की जांच की गयी. गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पकड़ाए चोर द्वारा आवेदक प्रणव कुमार मिश्रा के जेब से मोबाइल निकालते देखा गया. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस उक्त स्थल पहुंचे तो मोबाइल चोरी के आरोपित दोनों युवक को पकड़कर गोगरी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना में कांड संख्या 443/24 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें