सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोमवार देर रात सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर गश्ती टीम, डायल 112 और पुलिस व प्रशासनिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा गार्डों का निरीक्षण किया. देर रात सिटी डीएसपी विवि थाना भी पहुंचे. जहां उन्होंने स्टेशन डायरी से लेकर अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया. उन्होंने अन्य थानों के रात्रि ओडी पदाधिकारियों के कार्य का भी औचक निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने डीआइजी आवास, जिला जज आवास सहित अन्य प्रतिष्ठानों में प्रतिनियुक्त सुरक्षा गार्डों के कार्य की जांच की. भागलपुर पुलिस जिला में पांच दिनों में हुआ 2489 वारंट का निष्पादन डीआइजी के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक रेंज के तीनों पुलिस जिला के द्वारा वारंट निष्पादन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. सोमवार को रेंज की ओर से आंकड़ा जारी किये जाने के बाद मंगलवार को भागलपुर पुलिस ने भी पुलिस जिला के द्वारा की गयी कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है. जिसमें पांच दिनों में 1410 जमानती, 1028 गैर जमानती और 51 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. इसके अलावा पांच दिनों में विभिन्न मामलों में 141 गिरफ्तारियां की गयी है. घर से मोबाइल व गुल्लक चोरी कर भागा, थाना में शिकायत तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक के आरबीएसएस रोड स्थित नया टोला निवासी उदय पोद्दार के घर में बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी कर ली. इस संबंध में देर शाम उनकी ओर से थाना को आवेदन दिया गया है. घर से अज्ञात चोरों द्वारा पैसों से भरा एक गुल्लक और मोबाइल फोन चोरी किये जाने का आरोप लगाया है. मामले में उदय पोद्दार की पत्नी ज्योति कुमारी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके घर के पास खाली मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पूछने पर वे लोग धमकी भी देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है