हाजीपुर.
सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर कॉलोनी के पास पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर बीते सोमवार को आइटीबीपी जवान को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले में अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी मंगलवार को हेडक्वार्टर डीएसपी दिलीप कुमार ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि दुर्गानगर कॉलोनी में घर का निर्माण करा रहे सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर दिघरा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के पुत्र आइटीबीपी जवान विपुन कुमार को बीते सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर गोली मार दी थी. जवान को पैर में दो गोली लगी थी. इस मामले में घायल के फर्द बयान के आधार पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले के उद्भेदन व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 ओमप्रकाश के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज दस घंटे के भीतर महुआ थाना क्षेत्र के बाकरपुर बिलनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र शिवम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपित बाकरपुर बिलनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.घटना में शामिल अन्य बदमाशों की भी हो गयी है पहचान :
हेड क्वार्टर डीएसपी ने बताया कि गोली लगने से घायल आइटीबीपी जवान ने अपने फर्द बयान में तीन नामजद तथा सात अज्ञात बदमाशों के संबंध में जानकारी दी है. पुलिस अन्य बदमाशों की पहचान भी कर ली है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना को लेकर सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि बीते सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर कॉलोनी के पास अपना घर बनवा रहे आइटीबीपी जवान को बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर गोली मार कर घायल कर दिया था. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है