चिरैया. नोट डबलर गिरोह ने भारतीय स्टेट बैंक की चिरैया शाखा से रुपये निकाल कर बाहर आ रही एक महिला को कागज का बंडल देकर 49 हजार रुपये उड़ा लिया है. घटना बैंक परिसर में घटी है. पीड़िता सबरून खातून सेनुवरिया गांव निवासी फूल मोहम्मद की पत्नी है, जो बेटी के विवाह में लिए गए कर्ज को चुकता करने के लिए एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पिछले दिन लोन लिया था. लोन की राशि निकासी करने के लिए वह मंगलवार को बैंक में आई थी, जहां पहले से बैठे नोट डबलर गिरोह के सदस्यों ने उक्त महिला का निकासी फॉर्म भरने से लेकर राशि निकासी करने में मदद की. उसके बाद रुमाल में लपेटकर रखे कागज का बंडल पीड़िता को देकर निकासी किए गए रुपये ठग लिया है. मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि पहले से बैंक में बैठे उच्चकों ने ही उसका निकासी फॉर्म भरा. राशि निकासी के बाद उसने कहा कि यह दो लाख रुपये आप रख लीजिए और अपना रुपये दे दीजिए। बाहर चल कर आपको दे देंगे. इसके बाद वह गायब हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है