20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र को बचाने गये पिता की चाकू मार हत्या, तीन जख्मी

उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोतिहारी. लखौरा थाने के दोस्तिया गांव में ब्यास राय (43) की चाकू मार हत्या कर दी गयी. हमलावरों ने मृतक के बड़े पुत्र राजकुमार राय को भी चाकू मार जख्मी कर दिया. साथ ही भिखारी राय व सिकंदर राय के साथ भी मारपीट की. घटना मंगलवार दोपहर की है. राजकुमार को इलाज के लिए लखौरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट में ब्यास राय की मौत हुई है. पुलिस ने घटना के एक घंटे के अंदर आरोपित रामपुकार राय, विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि ब्यास का छोटा पुत्र छठू कुमार गवास से कागज लेने घर आ रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में कुछ लोगों ने घेर उसके साथ मारपीट की. चीखने की आवाज सुन ब्यास ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुत्र को बचाने की कोशिश की, तब तक हमलावरों ने उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पिता व छोटे भाई को बचाने गये राजकुमार को भी हमलावरों ने चाकू घोंप दिया. ब्यास को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. राजकुमार के बांह में चाकू लगी है. तीनों को बचाने गये सिकंदर व भिखारी के साथ भी मारपीट की गयी. सदर अस्पताल में पिता के शव का पोस्टमार्टम कराने आये छठू कुमार ने बताया कि ग्रामीण विजय राय, सोनू कुमार, संजय राय, मनोज राय, रामपुकार राय सहित अन्य के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पिता की चाकू मार हत्या की है. घटना के पीछे मजदूरी के पैसे का विवाद बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने थाने में अभी आवेदन नहीं दिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी को ले संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें