20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग स्थल पर पहुंचने से सभी पापों का होता है नाश

प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव के सत्संग का आयोजन, बोले स्वामी अमृतानंद

बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव के सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की तस्वीर पर श्रद्धालु एवं स्वामी महाराज द्वारा पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान प्रवचन देते हुए स्वामी अमृतानंद ने कहा कि सत्संग स्थल पर भगवान का निवास होता है. इस जगह पर सत्संग का आयोजन होता है. वह जगह पवित्र हो जाता है. सत्संग स्थल पर पहुंचने से श्रद्धालुओं के सभी पापों का नाश होता है. इसलिए सभी व्यक्ति को सत्संग स्थल पर पहुंचकर सत्संग सुनना चाहिए और प्रवचन में बताये गये संदेश को अपने जीवन में पालन करना चाहिए. इससे मनुष्य के जीवन का अंधेरा मिट जाता है. मनुष्य के जीवन में रोशनी चिराग जल जाएगी. भगवान द्वारा बनाया गया मनुष्य का शरीर है. इसलिए कुछ समय निकालकर भगवान के आराधना मैं भी लगाना चाहिए. मौके पर प्रदीप मिश्रा, महेंद्र रजक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें