20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों को कानून का लाभ दिलाने के लिए निकाली गयी जागरूकता रैली

पीडीजे सहित न्यायिक अधिकारी रैली में रहे मौजूद

गोड्डा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों व वंचितों के बीच कानून व सरकारी प्रावधानों के लाभ को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसको लेकर मंगलवार को कोर्ट परिसर से डालसा के निर्देश पर जनजागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 15 दिसंबर 24 से 15 मार्च 25 तक आउटरिच कैंपेन का आयोजन किया गया है. रैली व्यवहार न्यायालय से निकलकर जिला मुख्यालय के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरती हुई न्यायालय परिसर पहुंची. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि झालसा के निर्देश पर पूरे राज्य में 90 दिनों तक पूरे जिले में कार्यक्रम चलाया जाना हैं. इसी कड़ी में जिले के प्रखंड, पुलिस स्टेशन एवं पंचायत स्तर पर पदस्थापित अधिकार मित्र सह पीएलवी घर- घर जाकर लोगों को जागरुकता का पाठ पढ़ायेंगे. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर मेगा लीगल सर्विस सह इमपावरमेंट कैंप लगाकर अभिवंचितों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गठित लीगल लिटरेशी क्लब की ओर से लेख, पेंटिंग, वाद- विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। एससी-एसटी, समाज के कमजोर वर्गों , अभिवंचित वर्गों , बच्चे, दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की दिशा में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं बाल विवाह, साइबर ठगी, नशाखोरी, डायन निरोधक सहित अन्य कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.कार्यक्रम का संचालन डालसा सचिव डा. प्रदीप कुमार कर रहे थे. रैली में न्यायिक पदाधिकारी के साथ- साथ दर्जनों अधिकार मित्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें