21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान में देश की तमाम समस्याओं के लिये कांग्रेस व कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार दोषी: अश्विनी चौबे

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने प्रस्तावित सुपौल यात्रा के क्रम में मंगलवार को अररिया पहुंचे. जिला अतिथि गृह पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया.

अररिया. भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने प्रस्तावित सुपौल यात्रा के क्रम में मंगलवार को अररिया पहुंचे. जिला अतिथि गृह पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. अररिया पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्थानीय पत्रकारों से मुखातिब होते हुए देश दुनिया की राजनीति पर खुल कर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के सम्मान में उनका जन्म शताब्दी वर्ष देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके साथ ही भाजपा अपना संगठन वर्ष भी मना रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट करना व उनका उत्साहवर्द्धन करना उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. कहा कि बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व भाजपा की अगुवाई में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल बहुमत के साथ बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है. अभी हाल में ही संपन्न जी-20 समिट में दुनिया भर के देश भारत के सामने नतमस्तक दिखें. वहीं देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता दुनिया की नजरों में भारत की उभरते छवि को धूमिल करने के प्रयासों में जुटा है. देशवासियों की समस्या व चुनौतियों से उनका कोई वास्ता नहीं. कांग्रेस के नेता देश के संविधान पर अपनी चिंता जाहिर करते हैं. जबकि संविधान किसने तोड़ा, किसने उसका मजाक उड़ाया, किसने संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद व बाबा भीमराव आंबेडकर जिसके नेतृत्व में भारतीय संविधान बन कर तैयार हुआ. उन्हें अपमानित किया. इसका पूरा सच आज पूरी दुनिया जानती है. 42 वें संविधान संशोधन से लेकर संविधान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना, अपने राजनीतिक लाभ के लिये इसका इस्तेमाल हमेशा से कांग्रेस की नीयत रही है. आज भी कांग्रेस के नेता वही कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को भारतीय संविधान के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. कांग्रेस संविधान का रक्षक नहीं हमेशा से संविधान का संघारक रहा है. आज पड़ोसी राज्य बंगाल व पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो हो रहा है. उस पर कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने से कतराते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये हमें अपने संविधान पर विश्वास है. हमें अपने देश पर विश्वास है. हमने भी संविधान में संशोधन किया. धारा 370 लागू करवाया. तो अपने देश के लिये. जबकि कांग्रेस ने अपने लिये, अपने परिवार के लिये व तुष्टीकरण की राजनीति को अंजाम तक पहुंचाने के लिये संविधान का दुरुपयोग किया है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वर्तमान में देश की तमाम समस्याओं के लिये कांग्रेस व कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पूरी तरह दोषी है. उन्होंने सीमांचल को देश का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा सीमांचल बचेगा तो देश बचेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के वर्तमान हालात से आज पूरा सनातन समाज आहत है. कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा रूख कभी भी सामने आ सकता है. कहीं ऐसा न हो कि विखंडित होकर बांग्लादेश का भारत में विलय हो जाये. वन नेशन वन इलेक्शन की तरह वन नेशन वन एजुकेशन बिल के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्र, एक ध्वज एक नारा लेकर राजनीति में आयी. इसलिये वन नेशन वन एजुकेशन पॉलिसी सरकार की प्राथमिकताओं में है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है. वन नेशन वन एजुकेशन पॉलिसी में देश के सभी राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसमें विभिन्न राज्यों की भाषा व उनकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि आगामी 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनायेगी. इससे भी बड़ी बहुमत से भाजपा ही सत्ता में आयेगी. उन्होंने लोकसभा में एनडीए सरकार द्वारा लाये गये वन नेशन वन इलेक्शन बिल को उन्होंने ऐतिहासिक पहल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें