कोलकाता. नवंबर के दौरान पूर्व रेलवे के 12 पुलों पर आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया. इससे ट्रेन परिचालन बेहतर होगा व यात्री सुरक्षा को भी बल मिलेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूर्व रेलवे अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अपने रेल पुलों, अंडरपास व लेवल क्रॉसिंग को दुरुस्त करने पर जोर दे रहा है. यह कार्य आसनसोल डिविजन के पांच पुलों पर किये गये. इनमें पुल संख्या 42 (अंडाल और सैंथिया के बीच), पुल संख्या पांच (देवघर और बांका के बीच), पुल संख्या तीन, 11 और 12 (भीमगारा और पलास्थली के बीच) है. मालदा डिविजन के सात पुलों का रखरखाव कार्य पूरा किया गया. इसमें पुल संख्या 383 डी (न्यू फरक्का और बरहरवा के बीच), पुल संख्या 212, 213, 214 और 215 (भागलपुर और जमालपुर के बीच), पुल संख्या 22 और 22ए (जमालपुर और कुर्सेला के बीच) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है