12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : गोपीनाथपुर में माले व भाजपा के बीच खूनी संघर्ष के मामले में भाजपा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, विरोध

Dhanbad News : गोपीनाथपुर में माले व भाजपा के बीच खूनी संघर्ष के मामले में भाजपा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, विरोध

अरूप ने जीसीपीएल ने शुरू किया धरना-Dhanbad News : वर्चस्व को लेकर भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा और भाकपा माले समर्थित निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के बीच सोमवार को इसीएल के गोपीनाथपुर कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग परिसर में सोमवार को हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने माले का टेंट जलाने के आरोप में भाजपा निरसा मंडल के संयोजक बंगालपाड़ा निवासी सजल पांडेय एवं पथलचट्टी निवासी आनंद रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके विरोध में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने शाम को निरसा थाना पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध जताया है. उधर, निषेधाज्ञा वाली जगह से दूर होकर ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. पुलिस का भी कैंप जारी है. तनाव व्याप्त है. इधर, पुलिस को तीन अलग-अलग शिकायत मिली है.

बेरोजगार संघर्ष समिति ने शुरू किया धरना, इंडिया गठबंधन का मिला साथ

भाकपा माले, कांग्रेस व झामुमो समर्थक धरनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हुए. पुलिस ने निषेधाज्ञा लगने की बात कही तो, तीन सौ मीटर दूरी पर बेमियादी धरना शुरू कराया. इस दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि कंपनी ठेकेदार के इशारे पर काम कर रही है. भाजपाइयों ने खुलेआम फायरिंग की. टेंट पर आग लगा दी. धरना पर विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, जिला परिषद प्रतिनिधि विश्वनाथ रविदास, झामुमो नेता तपन तिवारी, माले नेता श्रीकांत सिंह, कांग्रेस नेता डीएन यादव आदि जमे रहे. मौके पर रॉबिन धीवर, बादल बाउरी, लालू ओझा, शमशाद खान, हरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, नागेंद्र कुमार, जगदीश शर्मा, दिनेश सिंह, लक्खी देवी आदि थे.

भाकपा माले की शिकायत में 16 नामजद

निरसा बेरोजगार संघर्ष समिति के समर्थन में आये घायल रंजन सिंह ने निरसा थाना में 16 नामजद एवं 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उमसें हथियार से लैस होकर हमला करने समेत कई आरोप है. पुलिस ने मनोज सिंह, कुणाल रवानी, विक्की पांडेय, सजल पांडेय, दिनेश कुमार पासवान, साधन रवानी, मजनू बाउरी उर्फ बड़का, मजनू बाउरी, राजकुमार सिंह, बजरंग सिंह, मुन्ना यादव, रोशन रवानी, राम पाल, लक्ष्मण पाल, संजय सिन्हा, संजय महतो, निशांत मिंज उर्फ निशांत कुमार एवं अज्ञात 200 लोगों पर आरोप लगाया है.

भाजपाइयों ने भी दी शिकायत

भाजपा पक्ष की ओर से मजनू बाउरी ने शिकायत दी है. उसमें रोशन मिश्रा, रामजी यादव, रंजन सिंह, तरुण राय, राजेश यादव, उत्तम कर, राज दे, रामानंद राजभर, शमशाद खान, साउद खान, संटू मिश्रा, पंकज ठाकुर, धीरज मंडल पर जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. रिवाल्वर लहराने का भी आरोप है.

प्रबंधन ने माले नेताओं पर लगाय आरोप

दूसरी ओर जीसीपीएल कंपनी का हेड इंचार्ज सदन दास ने पुलिस को दी गयी शिकायत में रामजी यादव, रोशन मिश्रा, चंदन दास, अमित दास, सागर दास, उज्ज्वल दास, आकाश राम, वीरू बाउरी, समीर बाउरी, काला धीवर, मुकेश सिंह, धीरज मंडल, आकाश यादव, रंजन सिंह, सुकेश बाउरी, बाबू बाउरी, संदीप बाउरी, पिंटू बाउरी, साहुल बाउरी, शोभा बाउरी, रामा बाउरी, उत्तम बाउरी, लोधा बाउरी, महेश बाउरी, बीरबल बाउरी, संजय यादव, पंकज ठाकुर, शुभम विश्वकर्मा, प्रशांत चंद्र पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है.

अपर्णा ने गिरफ्तारी का जताया विरोध

पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता एवं भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर कोलियरी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष मुखिया रीता देवी निरसा थाना पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध जताया गया. कहा कि लाल झंडा के लोग अनावश्यक तनाव फैला रहे हैं. मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय सिंह पिंटू, मुन्ना सिंह, बृहस्पति पासवान, सजल दास आदि थे.

एसडीपीओ बोले

एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि किसी भी भी पक्ष ने अगर कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया तो पुलिस कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लोकतांत्रिक रूप से सभी को आंदोलन करने का अधिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें