15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जगन्नाथपुर में किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार, सैकड़ों की भीड़ ने दो घंटे तक आरोपी को कब्जे में रखा

पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर आरोपी को कब्जे में लिया, रहीमाबाद के निवासी आरोपी मोहम्मद अजमल ने अपना जुर्म कबूला

जैंतगढ़/जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला आया है. घटना के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर आरोपी रहीमाबाद निवासी मोहम्मद अजमल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले को लेकर किरीबुरु डीएसपी, जगन्नाथपुर डीएसपी सहित कई थानों के प्रभारी दलबल के साथ जगन्नाथपुर पहुंचे हैं.

घर के पीछे संदिग्ध हालत में बेहोश मिली किशोरी

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब सात बजे किशोरी घर के पीछे मौलानगर आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी थी. उसे अस्त-व्यस्त अवस्था को देख परिजनों की रूह कांप गयी. उसे फौरन जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख रेफर कर दिया. उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया.

खून से लथपथ थी किशोरी, पोस्टमार्टम से मौत का पता चलेगा : डॉक्टर

इस संदर्भ में चंपुआ के सर्जन डॉक्टर के एन अध्या ने बताया कि किशोरी के कपड़े खून से लथपथ हैं. दोनों पैर और कपड़े खून से सने हैं. पोस्टमार्टम के पश्चात मौत के कारणों का पता चल पायेगा. घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल परिसर में पहुंच गये. घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है. चंपुआ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. चंपुआ पुलिस ने घटना की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी.

पिता के निधन के बाद मामा के घर में रहती थी किशोरी

जानकारी के अनुसार, किशोरी के पिता का निधन कई साल पहले हो गया. वह अपनी मां और भाई के साथ मामा के सहयोग से जगन्नाथपुर में रह रही थी. यहां स्थानीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. घटना को लेकर मौलानगर के लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें