15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : सर! विद्यालय में पानी, बिजली, बेंच-डेस्क की समस्या, इसे दूर करें : छात्राएं

गुड़ाबांदा. जिला कल्याण पदाधिकारी ने आवासीय आश्रम विद्यालय का निरीक्षण किया, छात्राओं को पदाधिकारियों के फोन नंबर दिये गये, ताकि जरूरत पड़ने पर जानकारी दे सकें

गुड़ाबांदा. जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने मंगलवार को गुड़ाबांदा के अर्जुनबेड़ा स्थित बालिका आवासीय आश्रम विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्राओं से समस्याओं की जानकारी ली. छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है. पढ़ाई के लिए बेंच-डेस्क नहीं है. पूर्ण रूप से बिजली नहीं मिलती है. छात्राओं का आइडी कार्ड नहीं बना है.

छात्राओं ने बीडीओ व सीओ से शिकायत की थी

ज्ञात हो कि विगत दिनों विद्यालय की छात्राओं ने प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ डांगुर कोड़ा और सीओ मनोहर लिंडा से मिलकर विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया था. इस संबंध में बीते 8 दिसंबर को प्रभात खबर ने ‘भरपेट नहीं मिलता भोजन, जमीन पर बैठ करते हैं पढ़ाई’ शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद जिला की टीम निरीक्षण करने पहुंची.

विद्यालय में कमियां हैं, जल्द दूर करेंगे : जिला कल्याण पदाधिकारी

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में कमियां हैं. उसे दूर की जायेगी. छात्राओं को भोजन मेनू के अनुसार मिलेगा. टीम ने नये भवन में पड़ रही दरारों को देखा. विद्यालय की छात्राओं ने सोलर आधारित जलमीनार लगाने की मांग की. जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने कहा कि छात्राओं को बीडीओ, सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व उनका मोबाइल नंबर दिया गया. किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर छात्राएं पदाधिकारियों के पास सीधे संपर्क कर पायेंगी. निरीक्षण के दौरान बीडीओ डांगुर कोड़ा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ललित शर्मा व वार्डन कारमी हेंब्रम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें