मुसाबनी. बागजांता रेज समूह के ठेका मजदूरों का रोजगार की मांग पर आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. बागजांता माइंस जाने वाली सड़क को जाम रखा. ऐसे में मंगलवार सुबह और दोपहर की पाली में काम ठप रहा. अबतक गतिरोध के समाधान का प्रयास शुरू नहीं हुआ है. यूसिल एडिशनल मैनेजर टी भट्टाचार्य ने ठेका मजदूरों के लिए नो वर्क नो पे की नोटिस लगायी है. सोमवार बी शिफ्ट से बागजांता माइंस में काम ठप है. भदुआ निवासी पूर्व ठेका मजदूर खुदु हांसदा ने आंदोलित ठेका मजदूरों के लिए मंगलवार की सुबह नाश्ते की व्यवस्था की. ठेका मजदूरों की सड़क जाम आंदोलन के कारण बागजांता माइंस में उत्पादन सोमवार दोपहर की पाली से ठप है. प्रबंधन माइंस में पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाएं संचालित कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है