मुजफ्फरपुर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को प्रगति यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर पहुंचेगे. मुशहरी के नरौली में सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी चल रही है. सोमवार को नरौली में कैंप का आयोजन कर समस्याओं का निपटारा किया गया. जीविका दीदियों के लिए राशन कार्ड, इंदिरा आवास, आयुष्मान कार्ड ,पशु शेड ,शौचालय, बिजली की समस्या आदि का समाधान कराया गया. कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मनरेगा के तहत पशु शेड के रूप में गाय शेड, बकरी शेड निर्माण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इंदिरा आवास योजना के लिए 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच कर योग्य लाभुकों को आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा. श्रमिकों के निबंधन एवं लेबर कार्ड के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तहत लगाए गए स्टॉल पर कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 8 लाख 2 हजार की लागत से 410 फीट लंबा तथा 13 फीट चौड़ा पीसीसी सड़क का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा शेरपुर ग्राम में किया गया है. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने हेतु पंचायत समिति के मद से 410 फीट के नाला का निर्माण कराया गया. स्ट्रीट लाइट का कार्य भी तेज गति से जारी है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जिला में एलईओ, कार्य प्रमंडल वन के द्वारा वर्ष 2016-17 से 2024- 25 तक कुल 2599 योजनाएं ली गई है, जिसमें से 2499 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024- 25 तक कुल 4060 योजनाएं ली गई जिसमें से 3542 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है. 406 योजनाएं रद्द की गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है