15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम फ्रॉड गिरोह को तीन प्रतिशत कमीशन पर कैश देने में सीएसपी संचालक गिरफ्तार

एटीएम फ्रॉड गिरोह को तीन प्रतिशत कमीशन पर कैश देने में सीएसपी संचालक गिरफ्तार

-मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बोचहां से दबोचा-गिरोह के दो शातिरों को पुलिस करेगी रिमांड

-हारिस करीम से 1.10 लाख का किया था फ्रॉड

मुजफ्फरपुर.

एटीएम कार्ड बदल कर खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के शातिरों को तीन प्रतिशत कमीशन पर कैश देने में सीएसपी संचालक को गिरफ्तार किया गया है. मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बोचहां थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में छापेमारी करके संचालक आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया है. वह एतवारपुर चौक पर सीएसपी चलाता था. पकड़ाये शातिर से मिठनपुरा थाने पर साइबर डीएसपी सह नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने लंबी पूछताछ की है. उसने एटीएम फ्रॉड करने वाले दो शातिरों के नाम के बारे में जानकारी दी है. दोनों फिलहाल मुजफ्फरपुर व मोतिहारी जेल में बंद है. पुलिस उनके बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है. मिठनपुरा थाने की पुलिस के अनुसार, बीते माह जकरिया कॉलोनी निवासी हारिस करीम का मिठनपुरा चौक पर एटीएम कार्ड बदल लिया गया था. जब वह अपनी मां का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकासी करने के लिए गया था. उसके पीछे खड़े दो लड़के ने झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था. उसके एटीएम कार्ड से दो बार में एक लाख 10 हजार रुपये का निकासी किया गया था. मामले को लेकर पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू की. इसमें पता चला कि एतवारपुर स्थित सीएसपी से एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के अपराधियों ने पैसे की निकासी की थी. इसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सीएसपी संचालक आदित्य कुमार ने बताया कि एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के शातिर को वह तीन प्रतिशत कमीशन पर कैश उपलब्ध करवाता था. वह पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन रुपये देकर कैश लेता था. उसमें से तीन प्रतिशत कमीशन काट कर एटीएम फ्रॉड करने वाले बदमाशों को देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें