19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत व रूस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान सदियों पुराना, संवाद से समृद्ध होगी परंपरा

भारत व रूस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान सदियों पुराना, संवाद से समृद्ध होगी परंपरा

मुजफ्फरपुर.

लंगट सिंह कॉलेज के आइक्यूएसी व बीआरएबीयू के रूसी भाषा विभाग के तत्त्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें रूस से पहुंचीं दो भाषा राजदूतों ने ज्ञानवर्धक सत्र में छात्र-छात्राओं से संवाद किया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि भारत-रूस के संबंध को मजबूती प्रदान करने में शैक्षणिक व सांस्कृतिक आदान-प्रदान अहम कदम सिद्ध होगा. रूसी भाषा राजदूत पोलिना डोरोजकिना और अन्ना लिस्टोवा ने रूसी भाषा की बारीकियों, उसके व्याकरण और उच्चारण के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने साहित्य, संगीत और कला सहित समृद्ध रूसी संस्कृति से छात्रों को परिचित कराया. कहा कि भारत व रूस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान सदियों पुराना है. यह दोनों देशों की भाषाओं व संस्कृतियों को प्रभावित करता रहा है. दोनों राजदूतों का कॉलेज में स्वागत किया गया. आइक्यूएसी समन्वयक प्रो एसआर चतुर्वेदी के साथ ही यूनिवर्सिटी के रशियन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ दिव्यम प्रकाश व डॉ सुषमा ने भी रशियन भाषा व संस्कृति पर विचार रखे. कार्यशाला में डॉ तथागत बनर्जी, डॉ शशिकांत पाण्डेय, डॉ बाणेश्वर शर्मा, डॉ नवीन, डॉ इम्तियाज, सुजीत, राहुल सहित अन्य मौजूद रहे.

आरबीबीएम काॅलेज में भारत-रूस की सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान

मुजफ्फरपुर. रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में भारत-रूस की सांस्कृतिक विरासत का आदान प्रदान किया गया. रूसी भाषा राजदूत पोलिना डोरोजकिना और अन्ना लिस्टोवा के साथ ही रसियन विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यम प्रकाश और डॉ सुषमा का महाविद्यालय में स्वागत किया गया. महाविद्यालय की छात्राओं ने मैथिली गीत गाकर उनका स्वागत किया. पोलिना व अन्ना ने रूसी भाषा में अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखायी. साथ ही अपने तरफ से रूसी स्पून वाद्य यंत्र की प्रस्तुति कर इनकी बारीकियों से छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने वैले नृत्य, खान पान, वेश-भूषा के बारे में भी जानकारी साझा की. प्राचार्य डाॅ ममता रानी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भारत व रूस दोनों एक दूसरे की संस्कृति को जान सकेंगे. संयोजन डॉ चेतना वर्मा ने किया. मौके पर डॉ अशोक निगम, डॉ दिव्या भारद्वाज, डॉ नीलू, डॉ विनीता, डॉ मंजुलश्री, डॉ प्रियंका, डॉ जयश्री, डॉ मिंटू, डॉ नीलेश लोधी सहित सैकड़ों छात्रायें मौजूद रही.

आरडीएस कॉलेज में छात्रों से किया संवाद

मुजफ्फरपुर.

आरडीएस कॉलेज में रूसी भाषा और संस्कृति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कॉलेज की “शोध विकास समिति ” की ओर से विवि रूसी भाषा विभाग और रूसी राज्य रूसी भाषा संस्थान, मास्को के सहयोग से कार्यशाला में रूसी भाषा व इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. रूसी भाषा राजदूत पोलिना डोरोजकिना व अन्ना लिस्टोवा ने संवाद के दौरान छात्रों को रूसी भाषा और वहां की संस्कृति से अवगत कराया. संवादात्मक सत्रों में भाषा के व्यावहारिक पहलुओं, इतिहास व परंपराओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. संयोजक प्रो आरएन ओझा और डॉ सौरभ राज ने अंतर-सांस्कृतिक समझ के महत्व पर जोर दिया. डॉ दिव्यम प्रकाश व डॉ सुषमा ने भी भूमिका निभायी. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर डॉ सौरभ राज, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ राजेश, डॉ नेयाज अहमद, सीनेटर डॉ संजय सुमन, डॉ एमएन रजवी, डॉ ललित किशोर के साथ ही अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें