19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से धान खरीदने के नियम में हो बदलाव : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किसानों से धान खरीदने के नियम में बदलाव करने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव व खाद्य सचिव से हस्तक्षेप की मांग की

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किसानों से धान खरीदने के नियम में बदलाव करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रक्रिया से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. शुभेंदु ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि राज्य सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप और अन्य संगठनों के माध्यम से किसानों से धान की खरीद शुरू कर दी है. बीरभूम के सिउड़ी स्थित किसान मंडी के धान क्रय केंद्र में भी किसानों से धान खरीदा जा रहा है, लेकिन वहां एक बोरा धान बेचने पर बोरे के वजन से पांच किलो धान काट लिया जा रहा है. कुछ जगहों पर प्रत्येक बोरे में चावल की कीमत से 102 रुपये की कटौती किये जाने की भी शिकायतें आ रही हैं. अगर किसान इस पर आपत्ति जताते हैं, तो उन्हें सीधे कह दिया जा रहा है कि उनका धान नहीं लिया जायेगा. उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों, खाद्य सचिव और मुख्य सचिव से मामले में हस्तक्षेप कर इसे तत्काल रोकने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम ने दावों को किया खारिज : शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ने उस दावे को भी खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दूध, अंडा व डेयरी उत्पादों के उत्पादन में बंगाल काफी आगे है. अधिकारी ने दावा किया कि भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा प्रकाशित बेसिक एनिमल हसबेंडरी स्टैटिस्टिक्स (बीएएचएस) 2024 को लेकर बंगाल के लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. दूध उत्पादन की वृद्धि दर के बारे में बात करते समय वह (ममता) यह बताना भूल गयीं कि पश्चिम बंगाल पहले देश के 10 दूध उत्पादक राज्यों में भी नहीं है, जिसमें यूपी (387.8 लाख टन) का देश के उत्पादन में 16.2 प्रतिशत हिस्सा है. राजस्थान (347.33 लाख टन) का 14.5 प्रतिशत का योगदान है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मात्र 76.49 लाख टन दूध का उत्पादन होता है, जो देश के कुल उत्पादन का मात्र 3.2 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें