रांची. अरगोड़ा चौक से चापुटोली चौक तक की सड़क अभी चौड़ी नहीं होगी. ऐसे में अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण योजना पर पूरी तरह काम नहीं हो पायेगा. अब चापुटोली से कटहल मोड़ तक चौड़ीकरण पर काम किया जायेगा. इसे लेकर आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग ने अरगोड़ा चौक से चापुटोली होते हुए कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की थी. इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो गया है. पर, अरगोड़ा से चापुटोली के बीच जमीन नहीं मिल सकी है. जिला भू-अर्जन कार्यालय को जमीन लेकर सड़क निर्माण के लिए देना था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जमीन नहीं मिली. यहां रैयतों से भूमि लेने में परेशानी आ रही है. ऐसे में यहां चौड़ीकरण का प्लान छोड़ा जा रहा है. इसके आगे यानी चापुटोली से कटहल मोड़ तक चौड़ीकरण की योजना पर काम किया जायेगा.पहले भी लटक गयी थी योजना
जानकारी के मुताबिक छह-सात साल पहले भी अरगोड़ा से कटहल मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण की योजना बनी थी. टेंडर भी हो गया था. भू-अर्जन की राशि भी दी गयी थी, लेकिन काम नहीं हो सका. अरगोड़ा चौक के आगे से चापुटोली के बीच की जमीन नहीं ली जा सकी थी. इस जगह सड़क बहुत संकरी है. जिसके कारण वाहनों के आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है.भू-अर्जन के लिए कैंप लगा कर लिया जा रहा है आवेदन
रांची. रैयतों को राहत देने के लिए पुंदाग मौजा में कैंप लगा कर आवेदन लिया जा रहा है. अरगोड़ा-कटहल मोड़ सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है. कई रैयतों ने भू-अर्जन के लिए आवेदन नहीं दिया है. ऐसे में अब कटहल मोड़ के पहले कैंप लगा कर उनसे आवेदन लिये जा रहे हैं. आज भी वहां कैंप लगा कर आवेदन लिया गया. वहीं, बुधवार को भी आवेदन लिया जायेगा, ताकि उसके आधार पर भू-अर्जन कर सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है