रांची़ पहाड़ी टोला चौक स्थित राजकीयकृत हिंदी मध्य विद्यालय की सातवीं की छात्रा के साथ स्कूटी सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की. इसकी जानकारी जब छात्रा ने अपनी मां को दी, तब वह छात्रा को लेकर स्कूल की समीप पहुंची और वहां हंगामा करने लगी. इस दौरान महिला कह रही थी कि जिसने भी उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की है, अगर वह मिल जाये, तो ऑन स्पॉट उसकी हत्या कर देगी. इधर, हंगामा कर रही महिला का साथ आसपास के लोगों ने भी दिया. लोग उग्र हो गये और छात्रा के समर्थन में स्कूल के सामने हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर सुखदेवनगर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच की. छात्रा ने अपने घर वालों को बताया कि वह दुकान से कुछ सामान खरीदने जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की. वह दुकान में कुछ समान लेने गयी थी, लेकिन वहां दुकानदार नहीं था. उसने काउंटर में हाथ रखा था. तब स्कूटी सवार दो युवक चोर-चोर का शोर मचाने लगे. जब वह वहां से भागने लगी, तब दोनों युवकों ने उसका चुना भट्ठा तक पीछा किया. इधर, पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब वह अपनी दो सहेलियों के साथ आराम से जाती दिखी. इधर, छात्रा की सहेली ने स्कूल के प्राचार्य और पुलिस को बताया कि उसकी सहेली 8:30 बजे स्कूल आ गयी थी. उस समय स्कूल शुरू होने में कुछ देर थी. साथ ही आज परीक्षा भी थी. छात्रा ने कहा कि उसकी एक कॉपी घर में छूट गयी है, वह उसे लाने जा रही है. वह भी उसके साथ चली गयी, क्योंकि उसने एक बैग बनने के लिए दिया था. दुकान से उसे बैग लेना था, लेकिन बैग दुकान बंद थी. इस बीच उसकी सहेली अपने घर चली गयी और अपनी मां के साथ स्कूल के पास आकर हंगामा करने लगी. हमलोगों को कुछ समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कर रही है. नहीं मिला छेड़खानी का कोई सबूत : इधर, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार और स्कूल के प्राचार्य भूपेश श्रीवास्तव ने मामले की जांच की. पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज देखा, तो उन्हें कहीं भी कोई स्कूटी सवार नहीं मिला. छात्रा कॉपी छूटने की बात कर रही थी, लेकिन फुटेज में कॉपी छात्रा के हाथ में दिख रहा है. इधर, प्राचार्य ने उसकी सहेली से जानकारी ली, तो उसने बताया कि पूरे रास्ते में कोई स्कूटी सवार हमलोगों के पास नहीं आया. इधर, प्राचार्य ने बताया कि उसकी सहेली से जानकारी लेने पर भी कहीं छेड़खानी की बात सामने नहीं आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है