रांची. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को रांची नगर निगम में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निगम के हर विभाग के कार्यों की जानकारी ली. राजस्व शाखा की समीक्षा के दौरान प्रशासक संदीप सिंह ने कहा कि शहर के 2.30 लाख घरों से निगम को होल्डिंग टैक्स मिलता है. इस पर मंत्री ने कहा कि निगम बेहतर तरीके से एक-एक घर और खाली जमीन का सर्वे करे, तो टैक्स में बढ़ोतरी होगी. इस पर प्रशासक ने कहा कि निगम पूरे शहर में ड्रोन व लिडार से सर्वे कराने की तैयारी में है. वर्ष 2025 से यह सर्वे शुरू हो जायेगा. इस सर्वे से एक-एक घर, खाली जमीन का थ्री डी मैप निगम के पास रहेगा. अगर कोई खाली जमीन पर निर्माण भी करता है, तो उसने कब से निर्माण कार्य शुरू किया है, यह भी पता चल जायेगा. इस प्रकार से हम शहर के शत प्रतिशत घरों से टैक्स कलेक्शन कर लेंगे.
आत्मनिर्भर बने निगम
बैठक में मंत्री ने कहा कि पूरे देश में नगर निकाय आत्मनिर्भर बन रहे हैं. ऐसे में रांची नगर निगम को भी आत्मनिर्भर होने की जरूरत है. सरकार बहुत दिनों तक निगम को सहयोग नहीं कर सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि निगम अपने राजस्व को बढ़ाने पर ध्यान दे. मंत्री ने कहा कि पूरे शहर में रांची नगर निगम की जो भी जमीनें हैं, निगम सर्वे कर उन जमीनों को निकाले. इनपर निगम पीपीपी मोड में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स व पार्किंग का निर्माण कराये.
मंत्री ने अधिकारियों को दिया आदेश
– राइट टू सर्विस एक्ट के तहत सभी जरूरी कार्यों का निबटारा निगम करें
– आमलोगों के काम समय पर हों, वरीय पदाधिकारी इसकी नियमित मॉनीटरिंग करें– फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए जमीन चिह्नित कर वेंडिंग जोन व वेंडर मार्केट बनवायें
– शहर में अधिक से अधिक पार्किंग का निर्माण करें, ताकि सड़कें जाममुक्त होंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है