20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

Ranchi News: सदभावना दल की ओर से मंगलवार को पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

रांची. सदभावना दल की ओर से मंगलवार को पुरुलिया रोड स्थित एसडीसी सभागार में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई और सरना धर्म के प्रतिनिधियों ने एकता और भाईचारा का संदेश दिया. कार्यक्रम में क्रिसमस को लेकर प्रभु यीशु के जन्म पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. इससे पूर्व निरंजना हेरेंज ने संविधान की प्रस्तावना का भी पाठ किया.

सुख और शांति की कामना की गयी है

कार्यक्रम में स्वामी भावेशानंद ने संस्कृत के श्लोक का पाठ करते हुए बताया कि उसमें सभी लोगों के लिए सुख और शांति की कामना की गयी है. उन्होंने गीता के श्लोक के आधार पर कहा कि ईश्वर परमात्मा सबके दिलों में बैठे हैं.

हम सभी सद्भावना के लिए काम करें

मौके पर आर्चबिशप विसेंट आईंद ने कहा कि ख्रीस्त जन्म पर्व पूरी मानव जाति का पर्व है. सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ देवेंद्र सिंह ने एक शेर का जिक्र करते हुए कहा कि तुमने सूली पर लटकते जिसे देखा होगा, वक्त आयेगा, वही शख्स मसीहा होगा. यह बात यीशु मसीह के जीवन से स्पष्ट होती है. उन्होंने कहा कि हमारे गुरु साहब ने भी फरमाया है कि न कोई बैरी न कोई बेगाना. मौके पर सरना समुदाय के अजय टोप्पो ने कहा कि सभी धर्मों ने मानवता को ही सर्वोपरि कहा है. हम सभी सद्भावना के लिए काम करें. मौलाना अब्दुल मन्नान इसलाही ने कहा कि यह एक अच्छा अवसर है कि हम सभी मोहब्बत की बात करें. हम सभी भाई-भाई हैं. कार्यक्रम में फादर विपिन, हरमिंदरबीर सिंह, रतन तिर्की, इबरार अहमद, तनवीर अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें