चालू वित्तीय वर्ष में 35 हजार करोड़ के मिले हैं निवेश प्रस्ताव- नीतीश मिश्र -20 दिसंबर को सीइओ राउंट टेबल मीटिंग में 80 उद्योग हस्तियों से सरकार करेगी नीतिगत संवाद – 19 दिसंबर को उद्योग मंत्री नीतिश मिश्र करेंगे बिहार बिजनेस कनेक्ट का उद्घाटन – बिजनेस कनेक्ट में चार हजार से अधिक निवेशकों की प्रत्यक्ष और वर्चुअल मोड में होगी भागीदारी- प्रेयसी संवाददाता,पटना 20 दिसंबर को ज्ञान भवन में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 (ग्लोबल मीट) के दौरान शीर्ष 80 निवेशकों/उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं शीर्ष अफसरों की ””””””””सीइओ राउंट टेबल मीटिंग”””””””” हाेगी. इसमें नीतिगत मुद्दों पर विशेष विचार मंथन किया जायेगा. इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मुख्य निवेशक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे पहले 19 दिसंबर को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बिजनेस कनेक्ट का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रारंभिक निवेश प्रस्तावो पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. उद्योग विभाग की तरफ से ये बातें प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र एवं सचिव बंदना प्रेयशी ने कहीं. इस दौरान उद्योग मंत्री मिश्र ने दावा किया कि 2023 में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट की तुलना में इस बार अधिक राशि के निवेश प्रस्ताव आयेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक एसआइपीबी के जरिये 422 यूनिट्स के लिए 35 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. बिहार में निवेश करने वाले 337 उद्यमियों को पिछले एक साल में बिना किसी अड़चन के 853 करोड़ के इंसेंटिव का भुगतान किया गया है. 3400 करोड़ के वित्तीय क्लियरेंस भी दिये गये हैं. मिश्र के मुताबिक हम राज्य के सभी क्षेत्रों में उद्योगों का विस्तार करेंगे, ताकि संतुलित औद्योगिक विकास संभव हो सके. कहा कि इस मीट के जरिये औद्योगिक विकास के नये युग में प्रवेश करने जा रहा है. निवेश आकर्षित करने के लिए कई स्तरों पर चल रहा काम उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी ने कहा कि बिहार में निवेश आकर्षित करने के लिए कई स्तरों पर काम किये हैं, जिसका फायदा मिल रहा है. प्रस्तावित मीट के संदर्भ में 80 बड़े नामी निवेशकों के साथ बिहार राउंड टेबल मीट आयोजित की जायेगी. मीट के मुख्य आयोजन में 1200 निवेशकों के भाग लेने की उम्मीद है. कुल करीब 4000 निवेशक प्रत्यक्ष और वर्चुअल मोड में इस मीट से जुड़ेेंगे. उन्होंने कहा कि हम बड़े निवेशक ही नहीं, एमएसएमइ पर भी फोकस कर रहे हैं. प्रेयशी ने कहा कि विभाग बिहार के आगामी 25 साल की औद्योगिक जरूरतों के हिसाब से प्लानिंग कर रहा है. विभाग ला रहा फार्मा और दूसरी औद्योगिक पॉलिसियां- प्रेयसी उद्योग सचिव प्रेयसी ने कहा कि बिहार में स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इस क्षेत्र में अभी तक 900 स्टार्टअप पंजीबद्ध किये जा चुके हैं. बिहार के औद्योगिक क्षेत्रों में महिलाओं को दो शिफ्टों में काम करने का मौका मिलेगा. फार्मास्युटिकल ,प्लास्टिंग पॉलिसी, फूड प्रोसेसिंग और दूसरी पॉलिसी जल्दी ही लायी जाने वाली हैं.इस दौरान उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, तकनीकी निदेशक शेख्र आनंद और निदेशक हैंडलूम निखिल धनराज विशेष रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है