सुलतानगंज प्रखंड में अवैध रूप से बिजली चोरी कर उपभोग करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया. छापेमारी का नेतृत्व रंजीत कुमार सहायक अभियंता के अलावा चार सदस्यीय टीम ने किया. बिजली चोरी का केस दर्ज थाना में कराया गया. विभाग के शहरी जेई अरविंद कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते पांच लोग को बिजली चोरी कर उपभोग करने का आरोप लगाया है. लगभग एक लाख से अधिक का विभाग को राजस्व नुकसान हुआ है. छापेमारी में विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार, कनीय सारणी पुरुष पंकज कुमार, मधुकर सहित प्रदीप कुमार साह, दिलीप कुमार झा मौजूद थे. थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
ठंड से गर्म कपड़े व रूम हीटर की बिक्री बढ़ी
सुलतानगंज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड को लेकर गर्म कपड़े व रूम हीटर की बिक्री तेज हो गयी है. कुछ लोग रात में अलाव की आवश्यकता महसूस करने लगे हैं. खासकर गंगा घाट, बस पड़ाव, स्टेशन परिसर में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ठंड में अब तक नगर परिषद की ओर से कंबल या फिर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. न हीं अंचल से अलाव की व्यवस्था की गयी है. नप के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जल्द ही नप की सामान्य समिति की बैठक कर कंबल क्रय व अलाव की व्यवस्था का निर्णय लिया जायेगा.चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार
नवगछिया इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार किया. रात करीब 01:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली की छोटी परबत्ता स्थित एक व्यक्ति को चोरी के संदेह पर ग्रामिणों ने पकड़ कर रखा है. सूचना पर डायल 112 ने त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थाल पर पहुंच कर चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ छोटी परवत्ता के अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक मंडल को गिरफ्तार कर इस्माइलपुर थाना को सुपुर्द किया. छोटी परवत्ता के मुकेश मंडल उर्फ बुलो मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है