मुजफ्फरपुर.
68वीं विद्यालय खेल अंडार 14 कराटे प्रतियोगिता 2024-25 में लुधियाना पंजाब में बिहार के होनहार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. बिहार टीम के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से तीन कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन किया. पदक विजेता में प्रीति 18 किग्रा, अनुराधा ने 22 किग्रा व कुंदन कुमार ने 45 किग्रा भार में कांस्य पदक जीता. बिहार के इन जांबाज खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन पर खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.यह जानकारी कराटे कोच विरेंद्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इन खिलाड़ियों का मेडल दूसरे खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाता है. भविष्य में इसी तरह बिहार के खिलाड़ी व बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है