Jharkhand Weather : झारखंड में ठंड का कहर लगातार जारी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने ऐसी बात कही है जिससे कि लोगों को ठोड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने क्या कहा
रांची स्थित मौसम विभाग में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान लोगों को शीतलहर से ठोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी हवाओं झारखंड की ओर ठोड़ी काम आ रही है. इस कारण से न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और सर्दी घटेगी.
20 दिसंबर को होगी बारिश
IMD की मानें तो 20 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है. 20 और 21 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. राज्य के दक्षीणी और मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 21 के बाद से ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी और कई इलाकों में धुंध छाए रहेगी.
राज्य में पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का हाल
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान कई इलाकों में सुबह धुंध भी छाई रही. राज्य में सबसे अधिक ठंड कल रांची के कांके में पड़ी. इस दौरान यहां का तापमान 4.6 डिग्री रहा. वहीं सबसे अधिक तापमान चाईबासा में रहा. यहां का तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
Also Read: हेमंत सोरेन और मोदी सरकार हुई आमने-सामने, केंद्र पर कसा तंज, झारखंड बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ