Bihar News: बिहार के एक मजदूर की हत्या हैदराबाद में कर दी गयी है. शराब के ठेके के पीछे उसका शव बरामद किया गया है. अपराधियों ने युवक को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा है. गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचन बिहार के खगड़िया जिले के दिलो कुमार के रूप में की गयी है. जिसकी हत्या की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
गला रेतकर बिहार के मजदूर की हत्या
खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा निवासी एक मजदूर की हत्या हैदराबाद में कर दी गयी है. हैदराबाद के औरंगल रेलवे चिन्ना ब्रिज के पास उसका शव बरामद किया गया. एक दारू ठेका के पीछे उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मजदूर की गला रेत कर हत्या की गयी है.
ALSO READ: NIA Raid: बिहार में NIA रेड से मचा हड़कंप, इस जिले में सुबह-सुबह तीन जगहों पर शुरू हुई छापेमारी…
झंझरा गांव के दिलो कुमार को मौत के घाट उतारा
मृतक की पहचान झंझरा गांव के बटरण मुनि के 15 बर्षीय पुत्र दिलो कुमार के रूप में की गयी है. हत्या की वजह अभी सामने नहीं आयी है. पुलिस ने शव को जब्त किया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस इस हत्या मामले की छानबीन में जुटी है.
मणिपुर में हो चुकी है दो मजदूरों की हत्या
गौरतलब है कि हाल में ही मणिपुर में बिहार के दो मजदूरों की हत्या की गयी थी. दिहाड़ी मजदूरी पर बिहार के गोपालगंज निवासी ये मजदूर कमाने के लिए मणिपुर गए थे. काम करके लौटने के दौरान इन्हें अपराधियों ने निशाना बना लिया और दो युवकों की हत्या गोली मारकर कर दी थी. मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे और दिवाली के अगले दिन ही अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर मणिपुर गए थे. किराये का कमरा लेकर दोनों रहते थे. मृतकों के साथ उनके पिता और भाई भी कमाने के लिए परदेश गए थे लेकिन वहां अपराधियों ने दो लड़कों को मौत के घाट उतार दिया था. दोनों की हत्या मणिपुर हिंसा के दौरान हुई थी.