Jamshedpur Crime: जमशेदपुर, निखिल सिन्हा-पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 के रहनेवाले और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी आलोक भगत उर्फ मुन्ना की हत्या कर दी गयी. बाइक सवार अपराधियों ने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर उन्हें गोली मार कर दी. आलोक के सीने में चार गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद आलोक के भाई मनोज भगत और उनके परिवार के कई लोग मौके पर पहुंचे और आलोक को टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई मनोज ने छोटू बच्चा, मोहित और उसके अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
हर रोज पूजा के लिए फूल लाने जाते थे कदमा बाजार
मृतक आलोक के भाई मनोज भगत ने बताया कि उनका भाई हर रोज पूजा करने के लिए फूल लाने पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा बाजार जाता था. कदमा बाजार से फूल लाने के बाद वह पूजा करता था. उसके बाद ही घर से बाहर निकलता था. बुधवार को भी वह अपनी बुलेट (बिना नंबर वाली) से कदमा बाजार से पूजा का फूल और दूध लेकर अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान घर के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास छोटू बच्चा और मोहित रेकी कर रहे थे. आलोक को बाइक पर आता देख बाइक पर सवार छोटू बच्चा और मोहित अचानक ने आलोक को आवाज देकर रोका. आलोक ने जैसे ही गाड़ी रोकी, छोटू बच्चा ने उन पर गोली चला दी और फरार हो गए.
आईजी अखिलेश झा समेत कई अफसरों ने परिजनों से की पूछताछ
हत्या की खबर मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय-2 समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से खोखा और आलोक की बुलेट बरामद की. घटना की छानबीन को लेकर जोनल आईजी अखिलेश झा, एसएसपी कौशल किशोर समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने आलोक के परिजनों से पूछताछ की. देर शाम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी आलोक के घर पहुंचे और उनके परिजनों से बात की.
काली पूजा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद
आलोक के परिजनों ने बताया कि चार नवंबर को काली पूजा विसर्जन के दौरान आलोक का मनोज के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद उसके भाई मनोज भगत के बयान पर कदमा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मनोज भगत ने शिकायत की थी कि काली पूजा विसर्जन के दौरान छोटू बच्चा, आकाश सिंह, नरेश सिंह समेत 10-15 लोगों ने घेर कर मारपीट की थी. विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान भी छोटू बच्चा और आलोक के बीच विवाद हुआ था.
जमशेदपुर क्राइम न्यूज यहां पढ़िए
मृतक आलोक कांग्रेस कार्यकर्ता थे. उनकी 22 नवंबर को शादी हुई थी. वे जमशेदपुर टाइगर क्लब का संचालन करते थे. आलोक पर कदमा थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Also Read: बिष्टुपुर : दो पहिया वाहन पर छूट दिलाने का लालच देकर कई लोगों से ठगी