Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर एक बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं जहां उनका मुकाबला इस बार दो पूर्व CM के बेटों से हो सकता है. अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने पहले ही शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है और अब कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा इस बार इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
दिल्ली विधानसभा की हॉट सीट रही है नई दिल्ली
नई दिल्ली सीट के बारे में कहा जाता है कि इस सीट से जो भी जीता है वो दिल्ली का मुख्यमंत्री रहा है। दिल्ली विधानसभा के गठन के बाद इस सीट को गोल मार्केट के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसे 2008 में नई दिल्ली नाम बदलकर कर दिया गया. इस सीट से शीला दीक्षित ने लगातार चार बार जीत हासिल की और चारों बार क्रमशः 1993,1998, 2003, 2008 में मुख्यमंत्री बनी. इसके बाद से अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर लगातार जीत हासिल करके मुख्यमंत्री बने.
Also Read… Delhi Election: मुफ्त के वादों के जरिये सत्ता विरोधी लहर को कम करने की कोशिश में AAP
त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी अरविंद केजरीवाल की सीट
अरविंद केजरीवाल के लिए ये सीट साख का सवाल बन गया है. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है जहां संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा मुश्किल खड़ा कर सकते हैं. प्रवेश वर्मा पूर्व में दिल्ली के सांसद रह चुके हैं और इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.